(संशोधित) सावन पूर्णिमा पर सोमनाथ मंदिर में देवनानी ने की पूजा-अभिषेक
- Admin Admin
- Aug 10, 2025
सोमनाथ/जयपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। सावन मास के अंतिम दिन पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्राचीन सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक एवं विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली, जनकल्याण एवं सबके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं कीं।
देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। पूर्णिमा के दिन की गई पूजा-अभिषेक से जीवन में शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
पूजा-अभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति एवं श्रद्धा का विशेष माहौल रहा। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु, मंदिर पुजारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार



