देवनानी ने किए सालासर बालाजी के दर्शन, की देश-प्रदेश के खुशहाली की कामना
- Admin Admin
- May 28, 2025

जयपुर, 28 मई (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को चूरू जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। उनका यह दौरा आध्यात्मिक, आस्था और जनसंपर्क के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर पर उन्होंने देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की।
देवनानी ने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के पुजारी परिवार द्वारा उन्हें दुपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सालासर बालाजी के दर्शन उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है, जो उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि वे जब भी समय मिलता है, बालाजी के दर्शन के लिए अवश्य आते हैं।
इस अवसर पर देवनानी ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि वे विधान सभा अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते ये वे जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रहे है और प्रदेश की प्रगति के लिए सतत प्रयासरत है।
देवनानी ने दोपहर में लक्ष्मणगढ़ सीकर से प्रस्थान किया और लगभग 1:30 बजे सालासर पहुंचे। यहां उन्होंने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में कुछ समय व्यतीत किया। दोपहर दो बजे वे जयपुर के लिए रवाना हो गयें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित