आयोग की बैठक में भाग लेंगे देवशरण और प्रवीण

रांची, 29 मई (हि.स.)। वित्त आयोग की शुक्रवार को राजनीतिक दलों के साथ होनेवाली बैठक में आजसू पार्टी की ओर से मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर भाग लेंगे।

पार्टी के केंद्रीय अध्‍यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर केंद्रीय प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव को गुरुवार को सूचित किया है कि बैठक के लिए डॉ भगत और प्रभाकर अधिकृत किए गए हैं।

बैठक में आजसू पार्टी राज्य सरकार की नाकामी को मुद्दा बनाएगी और केंद्र के हस्तक्षेप की मांग करेगी। आजसू पार्टी का कहना है कि राज्य सरकार विकास के मुद्दे पर गंभीर नहीं है और विकास योजनाओं का पैसा लोक लुभावन योजनाओं में डायवर्ट किया जा रहा है। सहिस ने कहा कि आजसू ने संघर्ष कर अलग राज्य बनवाया, लेकिन वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर