देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को: फिर बजेगी शहनाई

जयपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है। इस दिन से विवाह की शहनाइयां बजना शुरू हो जाएंगी। लेकिन, मुहूर्त शुरू होने के लिए लोगों को 16 नवंबर को सूर्य के तुला से वृश्चिक राशि में पहुंचने का इंतजार करना होगा। दरअसल, तुला राशि में सूर्य नीचस्थ स्थिति में होते हैं, इसलिए विवाह नहीं होते हैं। इस साल अंतिम दो माह में 20 दिन विवाह मुहूर्त रहेंगे। नवंबर में 9 और दिसंबर में 11 दिन मुहूर्त हैं। इसके चलते शहर के मैरिज गार्डन की लगभग बुकिंग हो चुकी है। अगले साल 2025 में जुलाई से अक्टूबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे।

ज्योतिषाचार्य पंडित बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि साल के अंतिम दो माह में कुल 20 दिन मुहूर्त हैं। आगामी साल जनवरी में विवाह मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी से शुरू होंगे। आगामी वर्ष 2025 में जनवरी से जून तक विवाह मुहूर्त रहेंगे, परंतु जुलाई से अक्टूबर तक 4 माह विवाह नहीं होंगे। इसकी वजह यह है कि 10 जुलाई तक गुरु ग्रह अस्त रहेंगे। इसके बाद श्रावण मास शुरू होने पर चातुर्मास भी प्रारंभ हो जाएगा।

कब-कब विवाह मुहूर्त

नवंबर- 16, 17, 18, 22 से 26 और 29 (9 दिन) दिसंबर-2 से 5, 10 ,11, 13, 14 से 16

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर