आयुष्मान वय वंदना योजना कार्ड पंजीयन में धमतरी चौथे स्थान पर

धमतरी, 22 अप्रैल (हि.स.)।जिले में आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 साल और इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड पंजीयन किया जा रहा। जिसमें पूरे प्रदेश में धमतरी जिला कार्ड पंजीयन के मामले में चौथे स्थान पर है।

जिले के सभी 70 और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अपने नजदीकी किसी भी शासकीय अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल नगरी, बोरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, मगरलोड, भखारा सहित जिला अस्पताल धमतरी में पंजीयन करा सकते है। इसके साथ ही योजना के तहत पंजीकृत किसी भी निजी अस्पताल के अलावा चयनित सीएससी, आधार सेवा केन्द्र में आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाइल नंबर सहित स्वयं उपस्थित होकर भी आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत कार्ड पंजीयन करा सकते हैं। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बावजूद पांच लाख रूपये तक निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी।

जिले में आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत कार्ड पंजीयन कराने कुल 34159 वरिष्ठ नागरिकों का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें धमतरी ब्लाक से 7132, कुरूद में 5083, मगरलोड 2861 और नगरी में 4238 सहित कुल 19314 वरिष्ठ नागरिकों ने कार्ड के लिए पंजीयन कराया है। जो कि लक्ष्य का 57 प्रतिशत है। जिले में 14845 वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीयन नहीं कराया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यू.एल. कौशिक ने बताया कि कार्ड पंजीयन में धमतरी जिला पूरे प्रदेश में चौथे स्थान पर है। जिले में लक्ष्य के अनुरूप 57 प्रतिशत कार्ड पंजीयन कराया जा चुका है। जिले के सभी वरिष्ठ नागरिक जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र और सीएससी केंद्र में उपस्थित होकर आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत कार्ड पंजीयन कराएं और योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर