धौलपुर ने ओढी कोहरे की चादर,शीत लहर से जनजीवन प्रभावित

धौलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। देश के उत्तरी इलाकों में पड रही और तेज सर्दी का असर धौलपुर तक आ पहुंचा है। शहर में शनिवार की सुबह कोहरे और तेज सर्दी के नाम रही। कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ,वहीं सडक और रेल यातायात पर भी असर पडा। मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरे का असर और बढेगा। आज सुबह जब लोगों ने आंखें खोलीं,तो उन्हें पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। शहर के बाहरी इलाकों तथा हाईवे पर कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिला। हालात ऐसे रहे कि कोहरे के कारण सडक पर कुछ ही मीटर की विजिविलिटी थी। कोहरे के कारण सडक पर वाहनों की गति मंद रही तथा दिन के बावजूद वाहनों को हैडलाईट जलाकर गुजरना पडा। यही नहीं सुरक्षा के कारण भारी ट्रक आदि रास्ते में ही रुक गए तथा कोहरा छंटने के बाद ही आगे बढे। कोहरे के कारण जयपुर तथा अन्य इलाकों से बसें कई घंटों की देरी से चल कर धौलपुर पहुंचीं। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पडा। उधर, रात के तापमान में गिरावट आने के कारण आज सुबह लोगों को तेज सर्दी का अहसास भी हुआ। सर्दी से निजात पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा भी लिया। सर्दी के कारण आज सुबह सैर को जाने वाले लोगों की तादाद में भी कमीं देखी गई। तेज सर्दी,कोहरे और शीतलहर के चलते धौलपुर के सार्वजनिक पार्क में सन्नाा देखने को मिला। तेज सर्दी के कारण लोग सैर और दैनिक व्यायाम करने नहीं पंहुचे। तेज सर्दी के कारण इन दिनों विन्डचीटर,गर्म दस्ताने तथा कैप की खरीद बढ गई है। वहीं, रूम हीटर की डिमांड भी अब हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों धौलपुर का न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 6 डिग्री सैल्सियस तक आ पंहुचा है,वहीं अधिकतम तापमान महज 18 डिग्री सैल्सियस के आसपास बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आएगी तथा लोगों को सर्दी का सामना करना पडेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर