कार्यक्रम आयोजित कर डायरिया से बचाव की दी गई जानकारी

भागलपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। मध्य विद्यालय खरवा जगदीशपुर में मंगलवार को डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बारिश के मौसम में बच्चों को डायरिया से बचने के लिए डायरिया रोको अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत डायरिया को रोकने के लिए सुरक्षित बेहतर स्वच्छता का उपयोग और साबुन से हाथ धोने जैसे उपाय से बीमारी के जोखिम कम करने के बारे में बच्चों को बताया गया।

डायरिया का इलाज ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन से किया जाना चाहिए जो साफ पानी चीनी और नमक का घोल होता है। कम उम्र के बच्चों में दस्त के लक्षण दिखे तो तुरंत अपने नजदीक चिकित्सालय या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से संपर्क करें। इस अवसर पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के जिला प्रमुख शंभू कुमार सिंह ने कहा कि दस्त रोको अभियान के पीछे का लक्ष्य बचपन में दस्त के कारण होने वाली बच्चों की मृत्यु को शून्य करना है। अच्छी स्वच्छता का अभ्यास करें शौचालय का उपयोग करें या भोजन तैयार करने और खाने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका शीला कुमारी ने कहा कि डायरिया की समस्या सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करने वाली मानी जाती है। बच्चों में इसका खतरा अधिक देखा जाता रहा है। डायरिया से बचाव के लिए जरूरी है कि संक्रमण का कारण बनने वाले स्रोतों से बचकर रहे शौच के बाद और भोजन को पकाने- खाने से पहले और बाद में हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएं। इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक चंद्रकांत भारती और विद्यालय के शिक्षक विनीत कुमार, अमित कुमार, निर्भय झा, सौरभ साकेत, मुकेश राम, सहदेव पासवान, नरेश मंडल, शिक्षिका सुप्रिया रानी, सरिता कुमारी, पूनम कुमारी, अनीता कुमारी और विद्यालय के बच्चे और बच्चियों उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर