विंध्यधाम में भक्तों को डिजिटल सुविधा: फ्री वाई-फाई शुरू, बिजली व्यवस्था होगी और मजबूत
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

मीरजापुर, 17 मार्च (हि.स.)। विंध्याचल धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद इस सेवा का शुभारंभ किया।
मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए जर्जर तारों और पुराने ट्रांसफॉर्मरों को बदला जा रहा है। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रमुख स्थानों को दो अलग-अलग ग्रिड से जोड़ा जाएगा, जिससे किसी एक स्रोत में बाधा आने पर भी बिजली की आपूर्ति जारी रह सकेगी।
उन्होंने प्रयागराज कुंभ की सफलता का उल्लेख करते हुए आश्वासन दिया कि आगामी नवरात्रि और रामनवमी के दौरान भी भक्तों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की जाएंगी।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, एसपी सिटी नितेश सिंह और तीर्थ पुरोहित दिवाकर मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा