तृणमूल नेता अखिल गिरी पर भड़के दिलीप घोष

कांथी (पूर्व मेदिनीपुर), 30 मार्च (हि. स.)। बेलगाम बयान बाजी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने अब तृणमूल कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अखिल गिरि को आड़े हाथों लिया है। घोष ने अखिल गिरि पर सहकारी चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मारपीट कर बाहर निकाल देना चाहिए थाव

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हर चुनाव में अशांति फैलाना तृणमूल का काम है।

रविवार सुबह प्रातः भ्रमण करने निकले दिलीप ने कहा कि अखिल गिरि कल गुंडागर्दी कर रहे थे तो उनकी पिटाई करनी चाहिए, उन्हें बाहर निकाल देना चाहिए था।

दरअसल, कांथी सहकारी चुनाव में अखिल गिरि के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप सामने आए हैं। इसी को आधार बनाकर दिलीप घोष ने कटाक्ष किया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा है। सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आगामी चुनावों में हिंसा फैलाने की साजिश कर रही है। अगर कोई विधायक मतदान केंद्र पर अशांति फैलाता है तो जनता भी चुप नहीं रहेगी, वे लाठियों से पिटाई करेगी।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को कांथी कृषि एवं ग्रामीण विकास सहकारी बैंक के 11 केंद्रों 78 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान से पहले ही तृणमूल समर्थित उम्मीदवार 18 सीटों पर निर्विरोध जीत गई। बाकी 60 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। मतदान शुरू होने के तुरंत बाद मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित कांथी नेशनल स्कूल में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। आरोप है कि पुलिस ने मतदाताओं को बैंक पहचान पत्र होने के बावजूद सहकारी बैंक मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया। इसी को आधार बनाकर दिलीप घोष ने अखिल गिरी पर निशाना साधा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर