उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वसुंधरा में 'श्रीति वाटिका' का किया लोकार्पण
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

- पार्क परिजनों के लिए 'श्रीति' बिटिया की स्मृतियों को सहेजने का कार्य करेगा :केशव प्रसाद मौर्य
गाजियाबाद, 9 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को वसुंधरा के सेक्टर-5 में वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल यादव की दिवंगत पुत्री 'श्रीति यादव' की स्मृति में नगर निगम के द्वारा विकसित पार्क ‘श्रीति वाटिका' का लोकार्पण किया।
उन्होंने 'श्रीति वाटिका' पार्क का नामकरण किया और रिबन काट करके आधुनिक संसाधनों से युक्त शानदार ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पार्क परिजनों के लिए 'श्रीति' बिटिया की स्मृतियों को सहेजने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि 'श्रीति वाटिका' पार्क का लोकार्पण क्षेत्रवासियों के लिए एक नई सौगात है, जो लोगों को स्वास्थ्य, हरियाली और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनेगा।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री वसुंधरा सेक्टर - 5 में वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव के घर पहुंच कर उनकी दिवंगत बेटी 'श्रीति यादव' के चित्र पर माल्यार्पण करके भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारजनों के साथ भावनात्मक क्षण को साझा किया।
इस अवसर पर गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, गाजियाबाद शहर के विधायक संजीव शर्मा, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, वार्ड 54 वसुंधरा के पार्षद सतेंद्र चौधरी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी ने की और संचालन पूर्व विधायक रूप चौधरी ने किया।
इस अवसर पर श्रीति यादव के पिता वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव ने सभी उपस्थित गणमान्य नागरिक, अधिकारियों व लोगों का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली