केंद्र सरकार के मंत्रालयों में 213 पदों पर सीधी भर्ती, यूपीएससी ने आमंत्रित किए आवेदन
- Admin Admin
- Sep 08, 2025
नई दिल्ली, 8 सितंबर (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में कुल 213 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 13 सितंबर से दो अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यूपीएससी के मुताबिक, विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि मामलों के विभाग में 38 विधिक पद, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त कैडर में सहायक निदेशक के तीन पद, स्कूल शिक्षा विभाग में उर्दू व्याख्याता के 15 पद, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्साधिकारी के 125 पद तथा केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन के वित्त विभाग में लेखा अधिकारी के 32 पद भरे जाएंगे।
इसके लिए विस्तृत विज्ञापन संख्या 13/2025 आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर से दो अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन भर्ती आवेदन पोर्टल https://upsconline.gov.in/ora/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन करने से पहले विस्तृत दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन अवश्य करें।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



