जन मुद्दों पर सीधा संवाद—अपर सचिव ने किया बचकोट, रायल और तामली क्षेत्र का दौरा

ऊपर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय का अभिनंदन करते ग्रामीण जनप्रतिनिधि

चंपावत, 30 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने चंपावत विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य सीमावर्ती और दुर्गम ग्राम बचकोट पोलप, रायल और तामली की समस्याओं तथा आवश्यकताओं को समझना था। उन्होंने ग्राम पंचायत तामली में रात्रि विश्राम कर एक ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने सीधे ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं।

चौपाल में ग्रामीणों ने कई महत्वपूर्ण माँगें रखीं। इनमें पेयजल और सोलर हैंडपंप की मरम्मत, जंगली जानवरों से बचाव के लिए चैनलिंक फेंसिंग, रायल से टनकपुर-जौलजीवी मोटरमार्ग तक लगभग 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण शामिल था। इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों ने जन औषधि केंद्र, 108 एम्बुलेंस सुविधा और जन सेवा केंद्र (आधार सेवा) स्थापित करने की भी मांग की।

अपर सचिव मैनाली ने ग्रामीणों की सभी मांगों पर संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को पेयजल व्यवस्था की तत्काल मरम्मत करने और अन्य आवश्यक विकास प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने खंड विकास अधिकारी चंपावत को दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नौलो पेयजल योजनाओं, सीसी मार्गों और सार्वजनिक ढांचों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

इस दौरे के दौरान जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार जोशी, ग्राम प्रधान पोलप विपिन सिंह और पूर्व ग्राम प्रधान तामली गणेश जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। सभी ने प्रशासन की इस पहल को सराहनीय बताया और उम्मीद जताई कि इससे ग्रामीण समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर