कृषि निदेशक ने जम्मू संभाग में पर्याप्त उर्वरक आपूर्ति का दिया आश्वासन
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। जम्मू के कृषि निदेशक अरविंदर सिंह रीन ने किसानों को आश्वासन दिया है कि रबी सीजन 2024-25 के लिए उर्वरकों की उनकी मांगों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
कृषि निदेशक ने एक बयान में बताया कि जम्मू संभाग में जल्दी बुआई के लिए अब तक 1318.5 मीट्रिक टन (एमटी) नाइट्रोजन उर्वरक और 4425 मीट्रिक टन (एमटी) फॉस्फेटिक उर्वरक प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा इफको द्वारा जम्मू संभाग के लिए 2634 मीट्रिक टन (एमटी) डीएपी उर्वरक भेजा गया है जिसे 22 नवंबर 2024 को जम्मू रेक प्वाइंट पर उतार दिया जाएगा।
आईपीएल के माध्यम से डीएपी की एक और खेप की व्यवस्था की गई है और इस महीने के अंत तक किसानों को उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद दिसंबर महीने के लिए उर्वरक की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने आगे कहा कि कृषि विभाग हमारे किसानों की उर्वरक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आपूर्ति श्रृंखला पर बारीकी से नजर रखी जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई व्यवधान न हो और किसानों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सभी उर्वरक उपलब्ध कराए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह