स्वास्थ्य निदेशक ने मरीजाें से ली व्यवस्थाओं की जानकारी

चंपावत, 7 मार्च (हि.स.)।कुमाऊं मंडल के स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर एनएस गुंज्याल ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के वार्ड, फार्मेसी, चिकित्सक कक्ष, अल्ट्रासाउंड रूम, लैब में का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी ली।

स्वास्थ्य निदेशक ने सीएमओ चंपावत डॉक्टर देवेश चौहान को मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएमओ चंपावत के नेतृत्व में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में फिजिशियन और स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो चुकी है, और जुलाई माह तक बाल रोग विशेषज्ञ की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के प्रयास किए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान, अस्पताल की सफाई व्यवस्था उचित पाई गई। स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि सभी चिकित्सकों को अस्पताल से दवा देने और दवा न होने पर मरीजों से जन औषधि केंद्र से दवा लेने के लिए कहा गया है। यदि कोई चिकित्सक बाहर से दवा मंगाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर