कोरबा : एस.ई.सी.एल. क्षेत्र में पसरी गंदगी व कचरे का ढेर देख नाराज हुए आयुक्त
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
कोरबा, 27 नवम्बर (हि.स.)। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज गुरुवार को एस.ई.सी.एल.कोरबा, मानिकपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों, मुख्य मार्गो, आवासीय क्षेत्रों में जगह-जगह पसरी गंदगी व कचरे का ढेर देखकर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होने एस.एल.आर.एम.सेंटर की अव्यवस्था पर भी अफसोस जाहिर किया तथा एस.ई.सी.एल. प्रबंधन को नोटिस जारी करने एवं प्रबंधन पर शहर की स्वच्छता के साथ खिलवाड़ करने पर 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किए जाने की कार्यवाही के निर्देश अधिकारियो को दिए।
निरीक्षण के दौरान निगम के उपायुक्त नीरज कौशिक, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, आकाश अग्रवाल, स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



