दिव्यांग युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

मीरजापुर, 5 मार्च (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के चड़ेरू चौकठा गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान चड़ेरू चौकठा गांव निवासी 28 वर्षीय पिंटू सोनकर पुत्र पप्पू सोनकर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात वह शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी अप-डाउन ट्रैक पर तेज रफ्तार में जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिंटू तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिगना थाना प्रभारी सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा