अनुच्छेद 370 पर चर्चा करना मूर्खता है-एलओपी शर्मा
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

जम्मू, 04 मार्च हि.स.। विपक्ष के नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अनुच्छेद 370 पर चर्चा करना मूर्खता है।
शर्मा ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 पर चर्चा करना मूर्खता है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे निरस्त करने को वैध ठहराया है। देश की किसी भी विधानसभा के पास संसद के फैसले को पलटने का अधिकार नहीं है।
अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर वॉकआउट करने के लिए पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन की आलोचना करते हुए शर्मा ने कहा कि उनका (लोन का) पाकिस्तान के प्रति प्रेम फिर से जाग उठा है क्योंकि उनकी ससुराल वहीं है।
चुनाव में बमुश्किल जीत पाने के बाद वह (लोन) हताश हैं और विधानसभा में अकेले हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता