परीक्षा पे चर्चा : राज्यपाल ने छात्रों के आत्मविश्वास बढ़ाने पर दिया जोर
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/872cacff48ab5fd129c45d25bd472de0_301795406.jpg)
देहरादून, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने दून इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों संग कार्यक्रम को सुना।
इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का संवाद न केवल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की शंकाओं का समाधान करता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने परीक्षा को बोझ मानने के बजाय इसे एक सकारात्मक अवसर के रूप में देखने पर जोर दिया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के इस विचार को रेखांकित किया कि विद्यार्थियों को दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने के बजाय स्वयं से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यक्रम से न केवल छात्रों बल्कि उनके अभिभावकों को लाभ मिलेगा। राज्यपाल ने अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की रुचि को समझें और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में विधायक खजान दास, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, स्कूल के चेयरमैन डीएस मान, निदेशक एचएस. मान, प्रधानाचार्य दिनेश बर्त्वाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal