पंद्रह मार्च को होगा पांचवी - आठवीं परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

धमतरी, 11 मार्च (हि.स.)।पांचवीं और आठवीं की केंद्रीकृत परीक्षा 17 मार्च से शुरू हो रही है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है। परीक्षा को लेकर 15 मार्च को गोपनीय सामग्री का वितरण रक्षित केंद्र रुद्री से संबंधित केंद्राध्यक्षों को किया जाएगा।
प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए इस सत्र 2024 - 25 से बोर्ड के तर्ज पर केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में 144 मुख्य परीक्षा केंद्र प्रश्न पत्र के वितरण और उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए बनाया गया है। जिसमें धमतरी ब्लाक में 39, कुरूद में 40, मगरलोड में 27 और नगरी में 38 मुख्य परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिले के कुल 1025 प्राथमिक और 546 माध्यमिक स्कूलों में पांचवीं और आठवीं की केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि पांचवीं और आठवीं की केंद्रीकृत परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्रीकृत परीक्षा को लेकर गोपनीय सामग्री का वितरण 15 मार्च को रक्षित केंद्र रुद्री में किया जाएगा। जिसमें जिले के 144 मुख्य परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष को गोपनीय सामग्री वितरण किया जाएगा। इसके बाद जिले के 14 पुलिस थाना और चौकी की सुरक्षा में गोपनीय सामग्री रखा जाएगा। बोर्ड की तर्ज पर केंद्रीकृत पांचवीं कक्षा की 17 मार्च से और आठवीं कक्षा की 18 मार्च से सुबह नौ से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।जिसमें प्राथमिक स्कूल के कुल 10625 और माध्यमिक स्कूल के कुल 11517 छात्र - छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। पांचवीं का पहला पेपर 17 मार्च को गणित, 21 को गणित, 24 को हिंदी और 27 को अंतिम पेपर पर्यावरण का होगा। वहीं आठवीं का पहला पेपर 18 मार्च को गणित, 22 को हिंदी, 26 को अंग्रेजी, 29 को सामाजिक विज्ञान, एक अप्रैल को विज्ञान और तीन को अंतिम पेपर संस्कृति और उर्दू का होगा।
अधिकांश स्कूलों के शिक्षक इन दिनों पांचवीं और आठवीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से जारी ब्लू प्रिंट के आधार पर बच्चों को तैयारी करा रहे है। इसके साथ बच्चों जिन विषयों को समझने में दिक्कत हो रही उसका रिवीजन कक्षाएं भी ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा