स्कूल के पहले दिन छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित

स्कूलों में हुआ बच्चों का स्वागत

मुंबई, 16 जून (हि.स.)। महाराष्ट्र में विदर्भ को छोड़कर सोमवार से मनपा व जिला परिषद के स्कूल खुल गए। पहले दिन विद्यार्थी बड़े ही उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे। शिक्षकों और स्कूल स्टाफ ने बच्चों का स्वागत किया। बच्चों की मेजबानी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी विभिन्न स्कूलों में पहुंचे थे।

बोरीवली (पश्चिम) स्थित पोयसर मनपा स्कूल में‘विद्यालय प्रवेशोत्सव’ व पाठ्य सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया था। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को 27 प्रकार की पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इन सामग्रियों में यूनिफॉर्म,नोटबुक,कंपास बॉक्स,पेंटिंग सामग्री,पेंसिल,पानी की बोतलें,टिफिन,स्कूल बैग,जूते,सैंडल,मोजे आदि शामिल हैं। इस अवसर पर मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी सहित मनपा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गगरानी ने कहा कि मनपा स्कूलों में प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सुविधाएं प्रदान करने के लिए मनपा निरंतर प्रयासरत है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा के साथ हर छात्र को आवश्यक पाठ्य सामग्री मुफ्त दी जाती हैं। इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम पड़ता है और विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने में भी सहायता मिलती है।

मनपा आयुक्त ने कहा कि शिक्षकों को भी अपने शिक्षण कौशल को विकसित करना चाहिए,विद्यार्थियों से संवाद करने की कला सीखनी चाहिए। विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में नई अवधारणाओं को लागू करना चाहिए। इससे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर