हिसार : हाईकोर्ट के जज ने किया न्यायिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण, बार एसोसिएशन ने उठाईं मांगें

जिला एवं सत्र न्यायालय हिसार का वार्षिक निरीक्षण, न्यायिक कार्यप्रणाली पर हुई विस्तृत समीक्षाहिसार, 28 मार्च (हि.स.)। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जज जसगुरप्रीत सिंह पुरी ने जिला एवं सत्र न्यायालय हिसार का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालयों की कार्यप्रणाली, लंबित मामलों, आधारभूत सुविधाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। न्यायाधीश ने शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके मित्तल सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों से चर्चा कर मामलों के शीघ्र निपटान के उपायों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने केस डिस्पोजल रेट, फैसलों में देरी के कारणों और न्यायालय प्रशासन में सुधार की संभावनाओं पर भी विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायाधीश ने सभी अदालतों का दौरा कर न्यायिक प्रक्रियाओं का बारीकी से अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात माननीय न्यायाधीश ने जिला बार एसोसिएशन हिसार के बार रूम में अधिवक्ताओं से संवाद किया। इस अवसर पर हिसार बार एसोसिएशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बार के सचिव समीर भाटिया ने की। उन्होंने माननीय न्यायाधीश के जीवन परिचय से अधिवक्ताओं को अवगत करवाया। इसके पश्चात बार के सह-सचिव संदीप भारद्वाज ने हिसार न्यायालय और बार एसोसिएशन के ऐतिहासिक योगदान की जानकारी दी। बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप बूरा ने अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को माननीय न्यायाधीश के समक्ष रखा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की। इन मांगों में मुख्य रूप से शामिल मांगे नए चैंबरों के निर्माण की औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करवाना,न्यायालय परिसर में मेडिकल डिस्पेंसरी की स्थापना,जुडिशियल लॉक-अप को न्यायालय की सुरक्षा दीवार के भीतर स्थानांतरित करवाना, नए न्यायाधीशों के लिए नई इमारत का शीघ्र निर्माण, अधिवक्ताओं के लिए फाइल इंस्पेक्शन रूम की सुविधा, कोर्ट पुलिस चौकी का पुनर्स्थापन, एक और फैमिली कोर्ट एवं चेक बाउंस मामलों के लिए अलग न्यायालय की स्थापना, अधिवक्ता वाहन पार्किंग को बहुमंजिला बनवाना, ई-कोर्ट सेवाओं का सुदृढ़ीकरण एवं डिजिटल फाइलिंग की सुविधा का विस्तार प्रमुख थी। बार एसोसिएशन ने ई-कोर्ट पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित किया।न्यायाधीश ने दिया आश्वासन, मेडिकल डिस्पेंसरी जल्द शुरू होगी माननीय न्यायाधीश जसगुरप्रीत सिंह पुरी ने बार एसोसिएशन की सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि आवश्यक सुधार जल्द से जल्द लागू किए जाएंगे। सीएमओ हिसार द्वारा न्यायालय परिसर में दो फार्मासिस्ट की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं और स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध पत्र भेजा गया है। बहुत जल्द बार परिसर में अधिवक्ताओं एवं उनके क्लाइंट्स के लिए चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही नए चैंबरों के निर्माण की प्रक्रिया को भी शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर