सिरसा: जरूरतमंदों को न्याय दिलाने का काम करें अधिवक्ता: सैशन जज
- Admin Admin
- May 03, 2025
सिरसा, 3 मई (हि.स.)। नवनियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया के सम्मान में शनिवार को जिला बार संघ कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर सैशन जज ने कहा कि समस्त बार व न्याय लेने वालों के साथ मैं अपने कर्तव्य का पालन करूंगा। पीडि़तों को त्वरित न्याय उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे गरीबों व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए प्रथम श्रेणी में आकर कार्य करते हुए न्याय के लिए हर संभव सहायता करें।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान गंगाराम ढाका ने कहा कि पहले भी सिरसा बार बेंच का समस्त न्यायालयों में अच्छा नाम लिया जाता है और अब हमें उम्मीद है कि नए सैशन जज के कार्यकाल में बार और बेंच मिलकर न्यायालय की गरिमा का ध्यान रखते हुए बढिय़ा कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला बार संघ सिरसा के उप प्रधान अनुज गनेरीवाला, डा. केवल कृष्ण, संयुक्त सचिव भूपेंद्र कौर नागपाल, भारत भूषण गर्ग तथा जिला बार संघ का समस्त स्टाफ व अधिवक्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



