विंध्याचल में महाकुंभ मेले के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

मीरजापुर, 7 मार्च (हि.स.)। महाकुंभ मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने के लिए प्रशासन ने विशेष आयोजन किया। विन्ध्याचल मेला प्रशासनिक कैंप कार्यालय में शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने 30 कर्मियों को सम्मानित किया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि महाकुंभ मेले में इन कर्मियों का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि ऐसे कर्मियों को सम्मानित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट सेवाएं मिलती रहें।
सम्मानित कर्मियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आगे भी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और लगन से पालन करेंगे। सम्मान समारोह में 10 नाविक, 10 नगर पालिका सफाई कर्मी और 10 जिला पंचायत सफाई कर्मी शामिल हैं, जिन्होंने महाकुंभ मेले के दौरान अपनी सेवाओं से व्यवस्था को सुचारू बनाए रखी। इन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय और उपजिलाधिकारी शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा