जिला पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पौड़ी गढ़वाल, 13 अक्टूबर (हि.स.)।

ई-स्वराज के तहत पंचायतीराज निदेशालय की पहल पर जिला पंचायत पौड़ी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। पांच दिनों तक जिला पंचायत सदस्यों को पंचायतीराज अधिनियम, संविधान संशोधन, आपदा प्रबंधन, डीपीडीपी को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

सोमार को शुरू हुए प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोर्स निदेशक व प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी भावना रावत ने जिला पंचायत सदस्यों की सक्रीय भागीदारी, विकेंद्रीकरण, महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।

उन्होंने डीपीडीपी (जिला पंचायत विकास योजना), 73वें संविधान संशोधन एवं पंचायतीराज की अवधारण के विभिन्न आयामो की जानकारी दी। प्रशिक्षक किशन सिंह पंवार ने आपदा प्रबंधन और डीपीओ ग्राम्य विकास विभाग दीपक रावत ने ग्राम्य विकास की योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इससे पूर्व पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिपं पौड़ी उपाध्यक्ष आरती नेगी ने किया।

उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रशिक्षण से प्रभावी शासन, जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने, वित्तीय प्रबंधन जैसे अनेक पहलुओं की गहन जानकारी मिलती है। कहा कि जन प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण उनके कौशल एवं क्षमता विकास के लिए बहुत अहम होता है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कुल्हाड़ महेंद्र राणा, टीला डा. शिवचरण नौडियाल, डोभ-श्रीकोट अनुज कुमार, गडरी पूनम कैंतुरा, नीलम कुमार, सीमा चमोली आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर