हिसार : एचएयू में नशे के खिलाफ मेगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- Admin Admin
- Oct 11, 2025

जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं ने ली नशा मुक्त भारत की शपथ
हिसार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। यहां के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विद्यालय
में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कैंप के तहत नशा के खिलाफ एक मेगा जागरूकता कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के 17 राज्यों से आए 200 से अधिक स्वयंसेवकों
ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार
रहे जबकि अध्यक्षता डॉ. भगत सिंह एवं डॉ. चंद्रशेखर द्वारा की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में जिला सुकून काउंसलर एवं नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर
वॉलंटियर राहुल शर्मा ने शनिवार काे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक दीमक की तरह है,
जो देश के युवाओं को अंदर से खोखला कर रहा है। यदि आज की पीढ़ी नशे के खिलाफ नहीं खड़ी
हुई, तो आने वाली पीढ़ियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रदर्शन और प्रदर्शनी के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों
को प्रदर्शित किया गया। प्रतिभागियों को बताया गया कि हुक्का, बीड़ी, सिगरेट, शराब,
इंजेक्शन और अन्य मादक पदार्थों के सेवन से न केवल स्वास्थ्य बिगड़ता है बल्कि परिवार
आर्थिक संकट में भी फंस जाता है। कार्यक्रम के अंत में राहुल शर्मा ने युवाओं के प्रश्नों
के उत्तर देते हुए नशा रोकथाम और पुनर्वास से जुड़ी उपयोगी जानकारी साझा की। उन्होंने
प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि आज यदि हम नशे के खिलाफ आवाज उठाएंगे, तो कल एक
स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव होगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी
स्वयंसेवकों ने हाथ उठाकर नशा न करने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कौशिक, डॉ. अमित भारद्वाज, डॉ. लोचन
शर्मा सहित विभिन्न राज्यों से आए एनएसएस अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



