हांसी को पूरी तरह से जिला बनाने की लंबित मांग को पूरा करे मुख्यमंत्री : राजेन्द्र सोरखी
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
हिसार, 12 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह
से मांग की है कि वर्षों से लंबित हांसीवासियों की मांग पर हांसी को पूरी तरह से जिला
बनाने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि इससे हलके में और आसपास के क्षेत्र में विकास
कार्यों को गति मिल सकेगी।
पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सोरखी ने शुक्रवार काे कहा कि पिछले कई वर्षों से हर वर्ग
की तरफ से हांसी को जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से की जा रही है। इसी मांग को
लेकर आंदोलन भी किए गए। धरना-प्रदर्शन पर हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
सरकार ने आंदोलन के बाद हांसी को जिला बनाने की ओर आंशिक रूप से कदम बढ़ाया किंतु आज
तक हांसी पूरी तरह से जिला नहीं बन पाया।
राजेन्द्र सोरखी के अनुसार मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनावों के दौरान स्वयं
घोषणा भी की थी कि हांसी को जिला बनाया जाएगा तथा यहां उपायुक्त बैठा करेंगे। मुख्यमंत्री
को देर से ही सही परंतु अपना वायदा पूरा करना चाहिए। प्रदेश में पिछले 11 सालों
से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और सरकार होने के बावजूद हल्का के प्रतिनिधि भी
हांसी को जिला बनवाने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं नहीं दिलवा पाए। हलके के लोग आज भी
अपने आप को ठगा महसूस करते हुए विकास कार्यों को तरस रहे हैं। अब से पहले सरकार अभी
तक जिला बनाने के नाम पर लीपा पोती का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के
मुख्यमंत्री से मांग की है कि चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए हांसी को पूर्ण रूप से
जिले का दर्जा दिलाया जाए ताकि हलके में कुछ नए प्रोजेक्ट सिरे चढ़े तथा विकास कार्यों
को गति मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



