बकरीद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, कही भी खुले में नहीं दी जाएगी कुर्बानी : पुलिस अधीक्षक
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

जौनपुर,6 जून (हि.स.)। बकरीद के पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। 7 जून काे बकरीद का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में मनाया जाएगा,जिसे लेकर पुलिस विभाग ने भी अराजक तत्वों से निपटने के लिए कमर कर ली है ।इस मामले में शनिवार को हिंदुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं अच्छे माहौल में हो, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है ।जिले में सेक्टर और जोन स्कीम लागू की गई है। सभी थानों पर संभ्रांत लोगों के साथ लगातार मीटिंग की गई हैं।सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए, इसके लिए सभी धर्म गुरुओं ने सहमति जताई है तथा प्रतिबंधित जानवरों की बलि न हो, इस पर पुलिस की पैनी नजर है। कहीं भी खुले में कुर्बानी नहीं दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव