लोक अदालत के माध्यम से पाएं त्वरित व सुलभ न्याय : दिनेश कुमार मित्तल

लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में लगी लोक अदालतहिसार, 8 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार की ओर से जिला कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने शनिवार को आयोजित लोक अदालत बारे कहा कि लोक अदालत त्वरित, सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत का सहारा लें, क्योंकि यहां आपसी सहमति से विवादों का समाधान होता है, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। लोक अदालतों का उद्देश्य केवल मामलों का निपटारा करना नहीं है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी विश्वास को भी मजबूत करना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सात बेंच गठित की गईं, जिनमें विभिन्न न्यायिक अधिकारियों ने मामलों का निपटारा किया।मित्तल ने बताया कि इस लोक अदालत में पारिवारिक विवादों के मामलों में अधिकतर पक्षकारों ने आपसी सहमति से अपने मतभेदों को सुलझाने का निर्णय लिया। कई पति-पत्नी ने तलाक का रास्ता छोड़कर साथ रहने का निर्णय लिया, जिससे न केवल उनके पारिवारिक जीवन को नई दिशा मिली, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी गया।मुआवजा मामलों का त्वरित निपटाराइस मौके पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक महत्वपूर्ण मामले में, टोकस गांव के सुभाष चंद्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मित्तल ने उनकी पुत्री सुषमा को 1.5 लाख रुपये और परिवार को 17 लाख 80 हजार रुपये का मुआवजा दिलाने का आदेश दिया। यह फैसला उन लोगों के लिए एक मिसाल है, जो वर्षों तक अदालतों के चक्कर लगाने के बजाय लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय प्राप्त कर सकते हैं।न्याय तक पहुंच हर नागरिक का अधिकारश्री मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालतें विशेष रूप से उन लोगों के लिए आशा की किरण हैं, जो महंगे वकीलों और लंबी न्यायिक प्रक्रिया का खर्च नहीं उठा सकते। यहां कोर्ट फीस नहीं लगती और समाधान दोनों पक्षों की सहमति पर आधारित होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोक अदालतें गरीब और कमजोर वर्गों के लिए न्याय का सबसे सुलभ मंच हैं।सहयोग देने वाले अधिकारी व अधिवक्ताइस अवसर पर पैनल अधिवक्ताओं में गगन सोनी, महावीर सिंह, गुरुप्रीत कौर, सोनू रानी, अल्का, अमृत सागर और प्रीति रानी ने अपनी भूमिका निभाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अशोक कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं का आभार जताया।समाज में सौहार्द और न्याय के लिए आगे आएंजिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने लंबित मामलों के समाधान के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का सहारा लें। इससे जल्दी न्याय मिलेगा और समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि न्याय हर नागरिक का अधिकार है और लोक अदालत इस अधिकार को साकार करने का सबसे प्रभावी माध्यम है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर