हिसार : हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने की चुनावी तैयारियों पर चर्चा

हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की बैठक में चुनाव कार्यक्रम को लेकर की

चर्चा

हिसार, 12 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा सेवानिवृत्त

कर्मचारी संगठन की बैठक बस स्टेंड परिसर स्थित रोडवेज कर्मचारी यूनियन कार्यालय में

हुई। जिला प्रधान राजबीर सिंधू की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक में मंच संचालन वरिष्ठ

कर्मचारी नेता एमएल सहगल ने की। बैठक में संगठन के चुनाव को लेकर चर्चा की गई।

रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के मंडल संयोजक राजपाल नैन ने बताया

कि बैठक में संगठन का जिला का चुनाव 8 मार्च को क्रांतिमान पार्क में करवाने का निर्णय

लिया गया। इसमें रोडवेज, जनस्वास्थ्य, शिक्षा, उपायुक्त कार्यालय, आबकारी एवं कराधान,

पशुपालन, बिजली निगम, सिंचाई व खजाना आदि विभागों के सेवानिवृत कर्मचारी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि संगठन ने पूरे प्रदेश में जिला वाइज चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी

है।

राजपाल नैन ने बताया कि जिला के चुनाव से पहले ब्लॉकों के चुनाव करवाए जाएंगे।

इसमें 15 फरवरी को आदमपुर ब्लॉक के चुनाव बालसमंद, 22 फरवरी को हांसी व नारनौंद ब्लॉक

के हांसी बस स्टैंड परिसर स्थित महासंघ यूनियन कार्यालय में, एक मार्च को बरवाला ब्लॉक

के चुनाव बिजली निगम कार्यालय परिसर में व 5 मार्च को अग्रोहा व उकलाना ब्लॉक के चुनाव

बस स्टैंड परिसर में करवाए जाएंगे। बैठक में रिटायर्ड जीएम उदयवीर दुहन, मनीराम बिश्रोई, नरेश गोयल, मोहिंद्र

गोयत, भरत सिंह पुनिया, ईश्वर कश्यप, चत्तर सिंह, मनफूल सिंह, सुभाष शर्मा, रोहताश

डाबड़ा, बलबीर देशवाल आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर