जिला 20 सूत्री  गठित, मुकेश व अनिल बने उपाध्यक्ष

नवादा,10 अगस्त (हि.स.)।बिहार सरकार ने शनिवार को नवादा जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया गया है। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार समिति के अध्यक्ष होंगे।

जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी और बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल मेहता उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। चिराग पासवान की लोजपा, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो की भागीदारी भी समिति में दिखी है।

कुल 25 सदस्यीय समिति में 3 महिलाओं को जगह दी गई है। जदयू की ओर से शोभा देवी और प्रमिला प्रजापति तथा बीजेपी से गौरी रानी शामिल की गई हैं। अल्पसंख्यक कोटे से डॉ. रेयाज खान को जगह मिली है।

देखिए पूरी लिस्ट

मुकेश विद्यार्थी_ उपाध्यक्ष_जदयू

अनिल मेहता_उपाध्यक्ष_बीजेपी

जयशंकर चंद्रवंशी_सदस्य_जदयू

शिव बालक चौहान_सदस्य_जदयू

शेष कुमार उर्फ शशि_सदस्य_जदयू

अवधेश कुशवाहा_सदस्य_जदयू

शोभा देवी_सदस्य_जदयू

प्रमिला प्रजापति_सदस्य_जदयू

राजीव रंजन_सदस्य_जदयू

मनोहर पासवान_सदस्य_जदयू

अरुण कुमार रंजन_सदस्य_जदयू

डॉ रियाज खान_सदस्य_जदयू

शैलेंद्र कुमार शर्मा_सदस्य_बीजेपी

रामानुज कुमार_सदस्य_बीजेपी

विजय कुमार पांडे_सदस्य_बीजेपी

संजय कुमार मुन्ना_सदस्य_बीजेपी

अभिजीत कुमार_सदस्य_बीजेपी

गौरी रानी_सदस्य_बीजेपी

सुबे लाल चौहान_सदस्य_बीजेपी

आल्हा बहादुर सिंह_सदस्य_बीजेपी

विमल राजवंशी_सदस्य_बीजेपी

अशोक मांझी_सदस्य_हम (से.)

राजेंद्र प्रसाद_सदस्य_रा.लो.मो.

मनोज कुमार_सदस्य_एलजेपी(आर)

इसके अलावा, सांसद, सभी विधायक, विधान पार्षद (जिले के निवासी), जिला परिषद अध्यक्ष, नगर निकायों के मुख्य पार्षद पदेन सदस्य होंगे। जिलाधिकारी को इस समिति का पदेन सचिव बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर