विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकार ने किया सम्मानित

अररिया, 08 मार्च (हि.स.)।

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार निर्देश पर अररिया व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डे ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय,सोनापुर का वार्डन संजू झा,पाई वर्ल्ड स्कूल की छात्रा नव्या नयन,महिला चिकित्सक डॉ नौशाद परवीन,जीएनएम अप्पी कुमारी,अधिवक्ता काजल कुमारी, मोनिका कुमारी,दीप शिखा, ज्योति कुमारी एवं व्यवहार न्यायालय के महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुंजन पाण्डे ने समाज में महिलाओं के योगदान की सराहना की तथा समाज में ओरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने हेतु शुभकामनायें दी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने बतलाया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया जाता आ रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से हमारे समाज में महिलाओं को और भी अधिक आगे बढने की प्रेरण मिलती है।

कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार,गुंजन पाण्डे,परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अविनाश कुमार,एडीजे सिक्स अजय कुमार, एडीजे द्वितीय संजय कुमार राय,स्पेशल जज एक्साइज वन राजीव रंजन सिंह,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव सचिव,सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर