जांजगीर : एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का संयुक्त मॉक अभ्यास 5 को
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

जांजगीर-चांपा, 4 मार्च (हि . स.)। एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. का जिला स्तरीय संयुक्त मॉक अभ्यास अटल बिहारी बाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य ताप विद्युत उत्पादन इकाई मड़वा में 5 मार्च को सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने सफल आयोजन के तैयारियों के संबंध में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), एसडीआरएफ और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में बचाव, राहत कार्य और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एनडीआरएफ के अधिकारी नवीन कुमार, अपर कलेक्टर उज्ज्वल पोरवाल, अपर कलेक्टर आर के तंबोली, जिला सेनानी योगिता साहू सहित एसडीआरएफ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी थे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी