जेकेआरईजीपी के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की हुई बैठक
- Neha Gupta
- Feb 07, 2025

कठुआ 07 फरवरी । योग्य जिला विकास आयुक्त कठुआ (अध्यक्ष डीएलटीएफसी) के निर्देश पर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उद्यम प्रदान करने के लिए डीसी कार्यालय परिसर कठुआ के सम्मेलन हॉल में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की एक बैठक बुलाई गई।
बैठक में डीएलटीएफसी के समक्ष 51 आवेदन रखे गए, जिनमें से 09 अनुपस्थित, 02 आवेदन स्थगित और 40 आवेदनों को आवेदकों से बातचीत के बाद बैंकों को प्रायोजित करने के लिए मंजूरी दे दी गई। सुरिंदर पॉल शर्मा प्रभारी जिला अधिकारी जेके केवीआईबी कठुआ, महाप्रबंधक, डीआईसी कठुआ के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक एसबीआई कठुआ, क्षेत्रीय प्रबंधक, जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक कठुआ का प्रतिनिधि, निदेशक एसबीआई आरएसईटीआई कठुआ, क्लस्टर प्रमुख जेएंडके बैंक कठुआ के प्रतिनिधि, अधीक्षक आईटीआई, कठुआ के प्रतिनिधि ने बैठक में भाग लिया।
---------------



