शिक्षक संघ ( सियाराम ) का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 25-26 अक्टूबर को
- Admin Admin
- Oct 24, 2024

जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के जयपुर जिला द्वारा 25 - 26 अक्टूबर को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ,आदर्श नगर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
संगठन के प्रवक्ता मुकेश मीणा ने बताया कि जिला सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के साथ-साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार जैसे प्रमुख विषय पर भी चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में शिक्षकों के विभिन्न केडर की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी कर स्थानांतरण करने,स्टाफिंग पैटर्न व शिक्षक समीकरण, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन जैसे अहम मुद्दों पर बात होगी। सम्मेलनों में संगठन के 25 सूत्रीय मांग पत्र पर भी चर्चा होगी।
संगठन के मुख्य महामंत्री एवं संयोजक नवीन कुमार शर्मा ने सभी शिक्षकों से दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन में उपस्थित रहकर विभिन्न शैक्षिक मुद्दों व समस्याओं पर होने वाली चर्चा में भाग लेने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश