अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं के लिए जिलास्तरीय ट्रायल 8-9 अक्टूबर काे
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
रुद्रप्रयाग, 23 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आगामी 8 और 9 अक्टूबर को जनपद स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।
ट्रायल का आयोजन सुबह 9 बजे से स्पोट्र्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में होगा। इस ट्रायल में जिले के वे खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे, जो वर्तमान में शासन,सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी हों। चयनित खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा, जिसके बाद अखिल भारतीय स्तर तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त होगा।
प्रतियोगिताओं में शामिल खेलो में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस, तैराकी, टेबल टेनिस, खो-खो, कबड्डी, लैटिन डांस, क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज सहित विभिन्न खेलों में खिलाडिय़ों की प्रतिभा को परखा जाएगा।इनके लिए खिलाडिय़ों के लिए आवश्यक शर्तें ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अपने साथ आयु का प्रमाण-पत्र अथवा सेवा प्रमाण-पत्र,कार्यरत विभागीय आईडी कार्ड व ईमेल आईडी, स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र,हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी होंगे।
इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया और चयन निर्धारित नियमों के तहत केवल सरकारी विभागों के नियमित, अस्थायी कर्मचारी ही इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे। चयनित खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा और राज्य स्तर पर चयनित होने वाले खिलाडिय़ों को अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी रुद्रप्रयाग मनोज चौहान ने जानकारी दी कि इच्छुक प्रतिभागी 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन जिला क्रीड़ा कार्यालय, अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में स्वीकार किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति



