दिवेर विजय महोत्सव: राज्यव्यापी ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रविवार काे

उदयपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के तत्वावधान में चल रहे दिवेर विजय महोत्सव के तहत रविवार 29 सितम्बर को राज्यव्यापी ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता एक घंटे की होगी जिसमें बहुविकल्पीय 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न मेवाड़ के इतिहास व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित होंगे। प्रतिभागी मोबाइल और कम्प्यूटर के जरिये इस प्रश्नोत्तरी में भाग ले सकेंगे।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में छठी से आठवीं व 9वीं से 12वीं कक्षा समूह की रहेगी। समय रविवार सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक रखा गया है। इसके लिए एप बनाया गया है। प्रतिभागियों को एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वे ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आरंभ कर सकेंगे। आरंभ का आधा घंटा एप डाउनलोड करने व अन्य दिशा-निर्देशों के लिए रखा गया है।

ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. बालूदान बारहठ ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए राज्य के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों से पूर्व में ही बच्चों का पंजीकरण करा लिया गया है। पंजीकृत प्रतिभागियों को एप के लिंक के साथ अन्य दिशा-निर्देश एसएमएस के माध्यम से भेजे गए हैं। राज्य के सभी जिलों से बड़ी संख्या में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। विद्यालयों को मेवाड़ के इतिहास व महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित जानकारी की सामग्री भी भेजी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर