संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शनिवार से, तैयारियों को दिया अंतिम रूप
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/99c5e07b4d5de9d18c350cdf64c5aa3d_267060827.jpg)
बीकानेर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शनिवार को प्रातः 11 बजे एमएम ग्राउंड में शुरू होगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
आरोग्य मेले के सहायक नोडल डॉ. प्रभु दयाल जाट ने बताया कि आरोग्य मेला 11 फरवरी तक प्रतिदिन आयोजित होगा।
नोडल अधिकारी डॉ. घनश्याम रामावत ने बताया कि आरोग्य मेले में आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म पद्धति के विशेषज्ञों की भागीदारी रहेगी। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय योग प्रदर्शन किया जाएगा।
इनके अलावा सौंदर्य क्लीनिक के तहत विभिन्न प्रकार के हर्बल सौंदर्य प्रसाधनों द्वारा लेप एवं उबटन आदि उपचार हेतु उपलब्ध होंगे। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन आयुष चिकित्सा से जुड़े व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय औषधीय पादपों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। बच्चों के लिए प्रश्नोत्तर एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव