इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम मे संभाग स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जगदलपुर , 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शुक्रवार काे मुख्य अथिति जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयनाथ जेम्स द्वारा किया गया, उद्घाटन समारोह में खेल एवं युवा कल्याण विभाग जगदलपुर के संचालक राजेंद्र डकाते, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. के एल आज़ाद, सचिव थॉमस फिलिप उपाध्यक्ष मो. फिरोज एवं सभी खिलाडी उपस्थित थे I

इस दाैरान किरण देव ने कहा की टेनिस अब भारत में लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है एवं बस्तर अंचल में ऐसी प्रतियोगितायें होना गौरव का विषय है, धीरे धीरे टेनिस के प्रति लोगो का रुझान बढ़ता जा रहा है। हमारा प्रयत्न रहेगा की टेनिस के खेल को ऐसे ही आगे बढ़ाते एवं प्रतिभाओ को विकसित करने का कार्य आगे भी सतत किया जाएगा। उन्हाेने कहा कि खेल के प्रति हमेशा से उनका प्रेम रहा है, खेल मानसिक एवं शारीरिक स्तर के विकास में सहायक है।

टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जे.टी.ए. संभाग स्तरीय टेनिस प्रतियाेगिता 11-13 अक्टूबर खेल जा रहा है। जिसमें बस्तर संभाग से जगदलपुर, किरंदुल एवं दंतेवाडा के खिलाडियों ने हिस्सा लिया I आज शुक्रवार काे मुख्यत: सीनियर के सिंगल्स मुकाबले खेले गए जिसमे थॉमस फिलिप, मनोज पटेल, डॉ आज़ाद एवं हरदीप सिंह सेमीफाइनल में स्थान बनाने में सफल रहे, जूनियर्स अंडर 19 के खिलाडियों के डबल्स के लीग मुकाबले भी खेले गए जिसमे एन. रोहित एवं आदित्य विश्वकर्मा एवं प्रखर आज़ाद एवं अथर्व मिश्रा ने फाइनल में अपनी जगह बनायीं, अंडर 19 के सिंगल्स मुकाबले प्रथम दौर के कुछ मुकाबले संपन्न हुए एवं ओपन सिंगल्स के एवं डबल्स के मुकाबले सम्पन्न हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर