दिव्या मदेरणा को जर्मनी की यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

जोधपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। ओसियां से कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा के नाम के आगे डॉक्टर लग गया है। उन्हें जर्मनी की हेसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह डिग्री कानून के क्षेत्र से जुड़ी है। खुद दिव्या मदेरणा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है।

एक्स पर उन्होंने लिखा, मुझे आप सभी के साथ यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक दीक्षांत समारोह में मुझे कानून के क्षेत्र में हेसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (जर्मनी) द्वारा मानद डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया। दिव्या मदेरणा ने आगे लिखा, इस पुरस्कार समारोह में भारत की पच्चीस प्रतिष्ठित हस्तियों को संबंधित क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया, कानून के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व का क्षण है। मदेरणा की इस उपलब्धि पर उनके समर्थकों और प्रशंसकों की ओर से बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर