दिव्या ने यूपीएससी की सीएपीएफ परीक्षा पास कर इटावा का राेशन किया नाम
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

इटावा,16जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद की होनहार बिटिया दिव्या सिंह परिहार ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में ऑल इंडिया में 166वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा दिव्या इटावा के एकता कॉलोनी की रहने वाली है दिव्या के पिता अरविंद सिंह परिहार उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं।
दिव्या परिहार के पिता अरविंद सिंह ने साेमवार काे बताया कि दिव्या बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उसने छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर से पीसीबी के साथ बीएससी किया था। दिव्या ने इसके अलावा सीडीएस और पैफेक्ट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। इसके बाद उसने शनिवार काे यूपीएससी की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। अब वह एक केंद्रीय सशस्त्र बल में सहायक कमांडेंट के तौर पर ज्वाइन कर देश की सेवा करेंगी।
दिव्या परिहार की सफलता पर उसके पिता और परिवारजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह