तैराकी में दिव्यांश कुमार को मिला स्‍वर्ण पदक

गोल्‍ड मेडल के साथ दिव्‍यांश

रांची, 17 जुलाई (हि.स.)। झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित 15वीं झारखंड स्टेट जूनियर एवं सब-जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 प्रतियोगिता में दिव्यांश कुमार को तैराकी में स्‍वर्ण पदक मिला है।

12 जुलाई से 13 जुलाई तक चलने वाली इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड के रांची, टाटा, देवघर सहित हर जिले की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

अंडर-17, अंडर-14, अंडर-11, और अंडर-9 श्रेणियों में विभक्त चार समूह की प्रत्येक टीम में 15-16 प्रतियोगी थे। इस तरह लगभग 200 प्रतियोगी ने तैराकी में अपना भाग्य आजमाया।

इस प्रतियोगिता में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के नौवीं कक्षा के छात्र दिव्यांश कुमार ने अंडर-14 समूह में 50 मीटर की बैक स्ट्रोक तैराकी की व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

इसके साथ ही दिव्यांश कुमार ने चार गुणा 50 मीटर मेडले रिले तथा चार गुणा 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले में भी तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया।

इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने दिव्यांश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांश की यह उपलब्धि न केवल उसके व्यक्तिगत समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह हमारे विद्यालय के लिए भी गर्व का क्षण है। उसने साबित कर दिया है कि लगन और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहेगा।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ने भी इस उपलब्धि पर कहा कि दिव्यांश एक असाधारण प्रतिभा का धनी है। उसकी प्रतिबद्धता और खेल भावना अनुकरणीय है। उसने नियमित अभ्यास और अनुशासन के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर