सामाजिक समरसता व स्वजातीय गतिशीलता ही विप्र फाउंडेशन का ध्येय-ओझा
- Admin Admin
- Oct 26, 2025
चित्तौड़गढ़, 26 अक्टूबर (हि.स.)। विप्र फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन समारोह बोजुंदा स्थित बालाजी मंदिर में हुआ। इसमें विभिन्न विषयों और योजनाओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक व संस्थापक सुशील ओझा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता व स्वजातीय गतिशीलता ही विप्र फाउंडेशन का मुख्य ध्येय है।
विप्र फाउंडेशन के मीडिया प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी प्रमोद राजपुरोहित ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक व संस्थापक सुशील ओझा के मुख्य आतिथ्य व राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल नाथद्वारा के विशिष्ट आतिथ्य में यह आयोजन हुआ। इसमें संगठन के प्रकल्पों व देश भर में चल रही समाजसेवी गतिविधियों के संबंध में चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि ओझा व विशिष्ट अतिथि पालीवाल के साथ ही विप्र फाउंडेशन जॉन 1ए प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी, सरपंच श्यामलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष इंद्रा शर्मा , युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष विकास शर्मा व विप्र फाउंडेशन भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास ने भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्जलवन किया। संस्थापक सुशील ओझा ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता व स्वजातीय गतिशीलता को विप्र फाउंडेशन का ध्येय बताया। वहीं जयपुर में 14 करोड़ की लागत से बने सेंटर फॉर एक्सीलेंस (श्री परशुराम ज्ञानपीठ) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की और से उद्घाटन बाद आरएएस कोचिंग के प्रथम बैच के प्रारंभ हो जाने की सभी को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल ने अरुणाचल प्रदेश में करोड़ों की लागत से बन रही विश्व की सबसे बड़ी मिश्रित धातु की परशुराम प्रतिमा (स्टेच्यू ऑफ स्ट्रेंथ) के कार्य की संपूर्णता व शीघ्र उद्घाटन की तिथि घोषित हो जाने की बात कही। समारोह में अतिथियों का स्वागत प्रदेश संगठन मंत्री सत्यनारायण ओझा, योगेश सारस्वत, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी डॉ अरविंद सनाढ्य आदि ने किया।
सांवलियाजी मंदिर में किए दर्शन
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा व राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल ने चित्तौड़गढ़ दीपावली स्नेह मिलन समारोह के सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। यहां भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। यहां मंदिर मंडल अध्यक्ष जानकीदास वैष्णव व पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने स्वागत किया। ओसरा पुजारी ने चरणामृत व प्रसाद भेंट किया। कार्यालय में ऊपरना ओढ़ा कर सांवलियाजी की तस्वीर भेंट की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी व समाज जन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल



