डीएम के सामने खुली जिला चिकित्सालय की पोल,  छह चिकित्सक एवं 17 पैरामेडिकल स्टाफ मिला अनुपस्थित

बिजनौर 22 जनवरी ( हि.स.) जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज पूर्वाहन में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला चिकित्सालय स्थित महिला अस्पताल का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 6 चिकित्सक सहित 17 पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती महिलाओं से बातचीत की और उनका हाल चाल पूछा। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से निःशुल्क दवाओं एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा, जिस पर सभी मरीजों द्वारा निःशुल्क सेवाएं देखभाल एवं दवाइयां का उपलब्ध होना बताया गया। महिला मरीजों द्वारा खाने की गुणवत्ता असंतोषजनक बताए जाने पर उन्होंने खाने की गुणवत्ता की जांच कर मानक के अनुरूप उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। सीएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां पर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि सीएनसीयू में पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ायें ताकि नवजात शिशुओं की समुचित रूप से देखभाल की जा सके।

उन्होंने दवा भंडार का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और दवाइयां खत्म होने से पूर्व उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि मरीजों को अस्पताल के बाहर से दवा न लेनी पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था अद्यतन एवं सुदृढ़ रखी जाए और किसी भी स्थान पर गंदगी नहीं पाई जानी चाहिए। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सकों सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ समय पूर्वक उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं ताकि निर्धारित समय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों को अंजाम दें। उन्होंने अस्पताल के मुख्य द्वार पर बनाए गए रैन बसेरा का निरीक्षण करते हुए पाया कि वहां पर 10 बेड बनाए गए हैं और सभी पर पाए जाने वाले लिहाफ एवं गद्दों का बाहरी मरीजों एवं तीमारदारों द्वारा उपयोग किया जाना प्रकाश में आया। रैन बसेरा की समुचित देखभाल के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला को वहां एक कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले चिकित्सकों में डॉक्टर अभिमन्यु, डॉक्टर अर्षिया, डॉक्टर रोमाना, डॉक्टर कपिल, डॉक्टर सुलेमान एवं डॉक्टर निदा शामिल हैं। जबकि रैनु डाटा ऑपरेटर, स्टाफ नर्सों में नितेश, रूपाली, पूजा, पल्लवी, प्रिया, सिंधु, कृष्णा, अनामिका, डॉली, लक्ष्मी, पूनम, प्रीति, निकिता, सारिका, नीतु एवं अनुराधा शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉक्टर प्रभा रानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज सैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर