डीएम,एसएसपी, नगर विधायक मदन कौशिक तथा भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी डाला वोट
- Admin Admin
- Jan 23, 2025
हरिद्वार, 23 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय निकायों के लिए चुनाव में आम मतदाताओं के साथ विशिष्ट लोगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, विधायक मदन कौशिक, कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी, भाजपा की किरण जैसल, जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज, नगर पालिका शिवालिक नगर से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा, कांग्रेस के महेश प्रताप राणा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने-अपने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने कहा कि मतदान बेहद जरूरी है। सभी मतदान जरूर करें। पुलिसकर्मियों ने अपनी सुरक्षा डयूटी के साथ मतदान करने आए बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक आने में मदद की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला