जिलाधिकारी और एसएसपी ने छठ घाटों का लिया जायजा, दिए घाटों को दुरुस्त करने के निर्देश

भागलपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। काली पूजा और महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर

दी है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने शनिवार को जिले केक्षबरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट,

माणिक सरकार घाट सहित अन्य गंगा घाटों का नाव से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम गंगा

घाटों की स्थिति खराब पाई गई। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने श अधिकारियों को सभी छठ

घाट को पूरी तरह से साफ सफाई कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही

घाटों पर उमड़ने वाली संभावित भीड़ को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था और एसडीआरएफ,

गोताखोरों की व्यवस्था पुख्ता रखने, घाट पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया है।

काली पूजा को लेकर विसर्जन घाटों और विसर्जन रुट को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया

गया। एसएसपी ने काली पूजा और छठ पूजा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की

तैनाती करने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर