पीएम आवास योजना के तहत डीएम ने लाभुकों को सौंपी प्रतीकात्मक चाबी

भागलपुर, 5 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की उपस्थिति में बुधवार को भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में गृह प्रवेश के लिए प्रतीकात्मक चाबी एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। यह आवास 2024 -25 ई की स्वीकृति को लेकर दी गई है।

उसके बाद जिलाधिकारी सबौर प्रखंड पहुंचकर वहां के लाभुकों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत गृह प्रवेश को लेकर पहुंचे और लाभुकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत भागलपुर जिले में 20,369 लक्ष्य में से 14403 लोगों को मुख्यमंत्री के द्वारा 57 करोड़ 61 लाख 20 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिया गया है और सिंबॉलिक तौर पर उन लाभुकों को चाबी देकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत भागलपुर टॉप 10 में है। इस कार्य से संबंधित सभी पदाधिकारी को भी जिलाधिकारी ने सही ढंग से और तत्परता से कार्य करने को लेकर शुभकामनाएं और बधाइयां दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर