आर जी कर मामले में डॉक्टरों का संगठन फोरडा आया सामने, डॉक्टर सोमवार से हड़ताल पर

कोलकाता, 11 अगस्त (हि.स.)। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर पूरे राज्य में उबाल है। युवा डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हस्तक्षेप किया। घटना के विरोध में कई संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। इस बार आर.जी. में हुई घटना के विरोध में डॉक्टरों के राष्ट्रीय संगठन फोरडा (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

एक बयान के जरिए फोरडा ने जानकारी दी है कि मेडिकल छात्रा के साथ हुई इस भयानक घटना ने पूरे समाज को प्रभावित किया है। फोरडा ने सभी चिकित्सा संगठनों से तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के विरोध में सोमवार से देशभर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में हड़ताल की घोषणा की गई है। बयान में फोरडा ने अपनी कई मांगें भी बताईं हैं।

खबर है कि उचित प्रक्रिया और सुरक्षा की मांग को लेकर यह फैसला लिया गया है। कहा गया है कि सरकार आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की सभी मांगों को मानने की कार्रवाई करे। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस किसी भी तरह से हिंसक न हो। शांतिपूर्ण आंदोलन हिंसक नहीं होना चाहिए। मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि केंद्र सरकार को देशभर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए। स्वास्थ्य देखभाल संरक्षण अधिनियम का मसौदा तैयार करने के लिए चिकित्सा समुदाय और संघों के विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जानी चाहिए। इस कमेटी का तत्काल गठन कर कार्रवाई करना जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा

   

सम्बंधित खबर