होप हॉस्पिटल में न्यूरो और किडनी के रोगियों का इलाज करेंगे आर्किड अस्पताल के चिकित्सक
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

रामगढ़, 2 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ शहर के रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में न्यूरो और किडनी के रोगियों का इलाज आर्किड अस्पताल के चिकित्सा करेंगे। बुधवार से आर्किड अस्पताल के चिकित्सकों ने होप हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा देनी शुरू कर दी है। हर माह के पहले और तीसरे बुधवार को मरीज का इलाज होगा। न्यूरोसर्जन और स्पाइन सर्जन डॉक्टर जीतेश मीधा और किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी प्रिया ने ओपीडी की शुरुआत करते हुए मरीजों को बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी।
डॉक्टर जितेश ने बताया कि स्पाइन और ब्रेन से जुड़ी कोई भी तकलीफ हो तो वह आकर मिल सकते हैं। लेकिन ऐसी किसी बीमारी और सर्जरी के नौबत ना आए इसके लिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि जब भी आपको चोट लगती है तो डॉक्टर याद आते हैं। लेकिन समय पर डॉक्टर से मिलना बेहद जरूरी है। अगर किसी को सर में दर्द होता है और वह अगर नॉर्मल नहीं है, तो न्यूरो सर्जन से जरूर मिलना चाहिए। कई बार पैर में सूजन, कमर में दर्द लोगों को काफी हल्की बीमारी लगती है। लेकिन उनकी लापरवाही से बड़ी बीमारी हो जाती है। आम नागरिकों को क्वालिटी आफ हेल्थ की तरफ ध्यान देना चाहिए। अगर किसी के शरीर में कहीं भी दर्द या तकलीफ है, तो उन्हें आराम जरूर करना चाहिए। लोग लापरवाही बरतते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।
किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी प्रिया ने कहा कि जागरूकता ही बीमारी को खत्म कर सकती है। किडनी की बीमारी को अगर प्रारंभिक तौर पर पकड़ना है तो लक्षण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। चेहरे में आए सूजन, आंख के नीचे सूजन, पेशाब में झाग, कम उम्र में बीपी की बीमारी, खून की कमी, यह बताती है कि किडनी खराब हो रही है। शुगर और बीपी के मरीज को तो नियमित तौर पर चिकित्सकों से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी मर्जी से दर्द की दवा खाना भी किडनी को खराब कर सकती है। जब भी ऐसा लगे तो तत्काल चिकित्सकों से मिलना चाहिए।
शिविर का शुभारंभ ऑर्किड मेडिकल सेंटर के न्यूरोसर्जन विशेषज्ञ डॉ जीतेश मिधा, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी प्रिया एवं डॉ आशु मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व डॉक्टरों के आगमन पर हॉप हॉस्पिटल के प्रबंधक मेघा बगड़िया ने बुके देकर स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश