
नैनीताल, 6 मार्च (हि.स.)। नगर के अयारपाटा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक पेड़ पर एक कुत्ते का क्षत-विक्षत शव लटका हुआ मिला। इस पर क्षेत्रीय लोग मौके पर जुट गये। क्षेत्रीय सभासद मनोज साह जगाती ने आशंका जतायी कि किसी वन्य जीव, संभवतया गुलदार ने आवारा कुत्ते का शिकार किया होगा और उसके खाने के लिये पेड़ पर ले गया होगा। गुलदार के फिर शेष बचे कुत्ते के शव को खाने के लिये यहां आने की संभावना है, इससे क्षेत्रीय लोग भयग्रस्त हैं।
नगर के वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा ने बताया कि कुत्ता एक निजी बंद परिसर में स्थित पेड़ पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर मृत कुत्ते को मौके से हटा दिया गया है। क्षेत्रीय लोगों से पोस्टरों व अन्य माध्यमों से सतर्कता बरतने और खुले में गंदगी न फैलाने का अनुरोध किया गया है, ताकि वन्य जीव उन्हें अपना भोजन बनाने के लिये आकर्षित न हों।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी