Chandigarh News: डाॅन बास्को ने अपने वार्षिक समारोह में प्रस्तुत किये सामाजिक संदेश
- Vinod Kumar
- Dec 08, 2024
चंडीगढ़, समाजिक संदेशों - नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, बालात्कार रोकथाम और सांस्कृतिक धरोहर के रखान आदि को प्रसारित करता हुआ डाॅन बास्को नवजीवन सोसाइटी ने अपना वार्षिक समारोह सेंट स्टीफन स्कूल में आयोजित किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप सिंह मुख्य अतिथि जबकि चाईल्ड केयर एंड प्रोटेक्शन कमीशन की अध्यक्षा शिप्रा बंसल और डिस्ट्रिक लीगल स्टेट अथारिटी के सचिव सुनील कुमार विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुये। कार्यक्रम के दौरान सोसाईटी के प्रोजेक्टों के भागीदारी संगठनो के प्रतिनिधि डा किरण बहल, मनजीत कौर, रविन्द्र बिल्ला, विनीत मरवाहा आदि ने भी शिरकत की। मेयर कुलदीप सिंह ने बच्चों को सशक्त बनाने और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिये संगठन के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरी। उनकी प्रस्तुति में सामाजिक संदेशों पर स्किट भी शामिल थे जिन्होंने समाज मे बदलाव लाने के लिए दर्शकों को मजबूर कर दिया। आये अतिथियों ने सेटर के निदेशक फादर रेजी टाम की मौजूदगी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भ्ज्ञी किया।